गुरु ज्ञानAgrostar
अब फसलों में आएगी एक नई चमक !
🌿 गेहूं की फसल में कल्लो के बेहतर विकास एवं फसल की बढ़वार हेतु 12:61:00 जल घुलनशील पोषक तत्व 60-75 ग्राम तथा समुद्री खरपतवार अर्क युक्त एग्रोस्टार प्योर केल्प 30-50 मिली प्रति 15 लीटर पंप की दर से छिड़काव करें।
🌿 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।