AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब फसलों की उपज का होगा रेकॉर्ड !
कृषि वार्ताAgrostar
अब फसलों की उपज का होगा रेकॉर्ड !
🌱बागवानी हो या खेती गोबर की खाद का प्रयोग होना एक सामान्य बात है. यह जैविक तो होती ही है साथ ही इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व पौधों की वृद्धि में सहायक होते हैं. इस खाद में प्रचुर मात्रा में एनपीके पाया जाता है. लेकिन इससे हट कर अगर हम बात गोबर के उपलों से बनी खाद की करें तो यह खाद बागवानी के पौधों के लिए प्रयोग की जाती है. 1️⃣गोबर के उपलों से ऐसे बनाएं खाद आप गोबर के उपलों से खाद बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले गोबर के उपलों को लेकर किसी बड़े बर्तन में गोबर के उपले लेकर उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर उस बर्तन में डाल लें. इसके बाद उस बर्तन को पानी से भर दें. इन पानी के में पड़े हुए हुए उपलों को लभग 24 से 48 घंटों तक भिगो कर रखें. 2️⃣उपलों का बचा हुआ पानी भी खाद आपने जिस पानी में उपलों को भिगोया हुआ था आपको उस पानी को उपले निकलने के बाद फेकना नहीं है. पानी को आप किसी स्प्रे वाली बाल्टी या बोतल में रख लें और अपने बगीचे के पौधों पर उसका छिडकाव करें. जिसके चलते पौधों में होने वाले बहुत से रोग जो फंगस आदि के कारण हो जाते हैं वह नहीं हो होते हैं. 3️⃣गोबर के उपलों को पीस कर तैयार करें खाद गोबर के उपलों को निकाल कर उसे किसी अन्य स्थान पर हाथों से हलके से पीस लें. लेकिन अगर आप यह सोचें कि यह अब खाद के रूप में तैयार है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है. इसमें अभी सबसे जरुरी जो चीज है वह है गुड़ और दही को मिलाना है. दरअसल, गुड़ इसमें एक प्रमुख कैटालिस्ट के रूप में काम करता है. यह कई तरह से पौधों में लाभ पहुंचाता है. अब आपको दही और गुड़ को अपनी इस तैयार की हुई खाद में मिला लेना है.इसके बाद आपको हल्की धुप में इसे रख देना है और कुछ दिनों तक सूखने देना है. अब यह खाद आपके पौधों के लिए तैयार है जिसे आप अपने बगीचे की मिट्टी में आसानी से मिला सकते हैं. 🌱स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
15
1
अन्य लेख