समाचारAgrostar
अब प्रति एकड़ खेती के लिए मिलेंगे 8640 रूपए,!
👉नमस्कार किसान भाइयों आज के इस समाचार में देश के किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल इस साल से किसानों को प्रति एकड़ खाद-बीज के लिए कर्ज की राशि में 2100 रूपए अधिक मिलेंगे. यानी की इस वर्ष किसानों को खेती करने के लिए कुल 8640 रुपए मिलेंगे.
👉किसानों के लाभ के लिए भारत सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है. ये ही नहीं सरकार हमेशा अपनी कई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आर्थिक तौर पर मदद भी करती रहती है. इसी क्रम में सरकार देश के किसानों को खाद-बीज के लिए हर साल खातों में पैसे भेजती है.
👉आपको बता दें कि, हर साल सरकार खाद-बीज के लिए किसानों के खातों में लगभग 7840 रूपए भेजती है. लेकिन इस बार बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने लोन की राशि में बढ़ोतरी की है. इस वर्ष किसानों को प्रति एकड़ खाद-बीज के लिए 8640 रुपए मिलेंगे.
10 हजार किसानों को मिला लोन:-
👉गौरतलब कि बात यह है कि, जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से हर साल किसानों को खेती करने के लिए कर्ज दिया जाता है. लेकिन बैंक से किसानों को यह कर्ज दो तरह से मिलता है. एक नगद राशि के तौर पर और दूसरा खाद-बीज के रूप में दिया जाता है. बैंक कर्ज की राशि को फसल बेचने के दौरान सोसायटियों में काट ली जाती है. ऐसा करने से किसानों पर भी किसी तरह को कोई बोझ नहीं आता है. इसे किसानों को कर्ज चुकता हो जाता है और वहीं खेती करने के लिए भी किसानों को पैसे भी मिल जाते हैं.
👉सहकारी बैंकों की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले खरीफ सीजन में 60 हजार से अधिक किसानों को 2 अरब का कर्ज दिया गया था. इस साल भी किसानों की मदद के लिए ढाई अरब रुपए तक बांटने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन अब तक देश में केवल 10 हजार किसानों को ही कर्ज की धन राशि प्राप्त हुई है.
ऐसे मिलेगा लोन:-
👉सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई है. इन्हीं में से एक किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी है. इस योजना के द्वारा किसानों की आर्थिक तौर पर मदद की जाती है. अगर आप किसान है और खेती करने के लिए कर्ज की तलाश कर रहे हैं, तो सरकार की इस योजना के माध्यम से आप सरलता से खेती के लिए कर्ज प्राप्त कर सकते हैं.
👉इसके लिए आपको अपने नजदीकी जिला सहकारी बैंक में संपर्क करना होगा. इसके अलावा आप अन्य राष्ट्रीयकृत निजी बैंकों के जरिए भी केसीसी लोन यानी खेती करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि हर निजी बैंकों में कर्ज की राशि अलग-अलग होती है.
स्रोत:-Agrostar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!