योजना और सब्सिडीAgroStar
अब पराली जलाने की झंझट खत्म!
☘ उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में जहां एक ओर किसानों को प्रगतिशील बनाया जा रहा है तो वहीं उन्हें विभिन्न लाभ भी दिए जा रहे हैं. ऐसी ही एक योजना से किसानों को दोगुना फायदा हो रहा है. दरअसल, किसानों को उनके खेत से निकलने वाले भूसे के भी पैसे दिए जा रहे हैं. जी हां सही सुना आपने.
☘ जिससे उनको डबल फायदा हो रहा है. पहला तो ये की पराली जलाने का झंझट खत्म हो गया है और दूसरा उन्हें खाद और पैसे मिल रहे है. कृषि विभाग की इस पहल के बाद से किसानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, विभाग भी किसानों को इस मुहिम के प्रति जागरूक कर कर रहा है.
☘ किसानों को किया जा रहा जागरूक :-
इस पूरी पहल के तहत किसानों को पराली ना जलाने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा. कृषि विभाग का मानना है कि इस पूरी पहल से प्रदूषण पर नियंत्रण लगेगा. इसके साथ ही प्रदूषण पर रोकथाम लगने के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल में दुगनी आमदनी भी मिलेगी. इसके साथ ही किसानों को उनके फसल में मुनाफा होगा. अक्सर खेतों में पराली जलाने के कारण खेतों में नमी कम होती है और फसल उत्पादन की क्षमता भी कम होती है.
☘ पराली बेचने के लिए यहां करें संपर्क :-
किसान पराली जलाने के बजाय उसे खुद गौशाला में पहुंचा दें या फिर 9528666667 पर कृषि विभाग से संपर्क करें. जिसके बदले उन्हें पैसे और खाद दी जाएगी.
☘ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।