ऑटोमोबाइलAgrostar
अब नहीं लगेगी इलेक्ट्रिक वाहनों में आग!
👉🏻इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की परेशानी से अब लोगों को मुक्ति मिलेगी. दरअसल सरकार 1 अक्टूबर से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के लिए एक नया मानक लागू करने जा रही है।
👉🏻लोग जितनी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. उतनी ही तेजी से इन वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. जिससे लोग अब इन वाहनों को खरीदने में कतराने लगे हैं. जो लोग इन्हें खरीदते हैं, वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में रहते हैं।
इन सभी सुरक्षा का रखा ध्यान:-
👉🏻इस बैटरी सुरक्षा मानकों को लेकर सरकार ने एक जानकारी भी लोगों के साथ साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बेहतरीन बदलाव में बैटरी, 'ऑन-बोर्ड चार्जर', 'बैटरी पैक' का डिजाइन और इंटरनल सेल शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना को ध्यान में रखते हुए थर्मल प्रसार से संबंधित अतिरिक्त सुरक्षा आवश्यकताएं शामिल किए गए हैं।
👉🏻सड़क मंत्रालय ने 29 अगस्त 2022 को AIS (वाहन उद्योग मानक) 156 में संशोधन जारी किया था. जिसमें इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन (इंजन) के साथ एल श्रेणी के मोटर वाहनों, एम श्रेणी और एन श्रेणी के मोटर वाहनों की इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन की आवश्यकताएं भी शामिल की गई हैं। बता दें कि L श्रेणी में चार से कम पहियों वाले वाहनों को रखा गया है और वहीं M व N श्रेणी में 4 से पहियों वाले वाहनों को रखा गया है।
स्त्रोत:- Agrostar
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!