समाचारAgrostar
अब देश की हर पंचायत में होगी डेयरी!
👉🏻भारत सरकार ने डेयरी किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार अगले पांच सालों में देश की हर पंचायत में डेयरी बनाने जा रही है। इसकी जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने सिक्किम में एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होने कहा कि 70 फीसदी दूध असंगठित तरीके से मार्केट में जाता है। यह हमारी मजबूरी है। हमें अपनी सहकारिता इतना मजबूत करनी होगीकि विदेशी कंपनियां यहां आ न सकें। दूध उत्पादन में नार्थ ईस्ट की हिस्सेदारी अभी 12 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 20 फीसदी तक पहुंचाना है।
👉🏻नाबार्ड भी डेयरी फार्म खोलने के इच्छुक किसानों को 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी देता है। वहीं एसटी/एससी किसानों को 33.33 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। नाबार्ड की इस योजना में किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, कंपनियां आवेदन कर सकती हैं। आप अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.nabard.org/ पर जा सकते हैं।
स्त्रोत:- एग्रोस्टार
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!