AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब तक सिर्फ 17.44 लाख टन चीनी का ही हुआ निर्यात
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
अब तक सिर्फ 17.44 लाख टन चीनी का ही हुआ निर्यात
विदेशी बाजार में चीनी की कीमतें कम होने के कारण निर्यात सीमित मात्रा में हो रहा है। पहली अक्टूबर 2018 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान 6 अप्रैल तक 17.44 लाख टन चीनी का ही निर्यात हुआ, जबकि केंद्र सरकार ने 50 लाख टन निर्यात का लक्ष्य तय किया है।
ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन के अनुसार पहली अक्टूबर 2018 से 6 अप्रैल 2019 तक हुए कुल निर्यात में 7,79,983 टन रॉ-शुगर तथा 9,12,458 टन सफेद चीनी है। अभी तक हुए कुल निर्यात में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बांग्लादेश की 20 फीसदी रही है। बांग्लादेश ने 3,56,728 टन चीनी का आयात किया है। इसके अलावा श्रीलंका ने 2,87,498 टन, सोमालिया ने 2,12,760 टन और ईरान ने 1,12,500 टन का आयात किया है। इसके अलावा अन्य देशों ने 6,32,138 टन चीनी का आयात किया है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 11 अप्रैल 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
6
0