AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब तक नहीं मिली है किस्‍त? 30 जून तक करा लें रजिस्‍ट्रेशन, होगा डबल फायदा!
योजना और सब्सिडीZee Buisness
अब तक नहीं मिली है किस्‍त? 30 जून तक करा लें रजिस्‍ट्रेशन, होगा डबल फायदा!
👉🏻अगर आप पीएम किसान सम्‍मान निधि के हकदार हैं, लेकिन अभी तक आप उसका फायदा नहीं ले पा रहे हैं तो जल्‍दी करें। 30 जून से पहले आप पीएम किसान के तहत रजिस्‍ट्रेशन करा लें. इससे यह होगा कि आपको इस साल की दोनों किस्‍त एक साथ आपके खाते में आ जाएगी. कोरोना महामारी की दूसर लहर के बीच केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 2000 रुपये की आठवीं किस्त किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी है। 30 जून तक करा लें रजिस्‍ट्रेशन:- 👉🏻पीएम किसान स्‍कीम की नियमों के मुताबिक, अगर आप जून में रजिस्‍ट्रेशन करा देते हैं और आपका अप्‍लीकेशन स्‍वीकार हो जाता है, तो आपको दो किस्‍त एकसाथ मिल जाएगी. यानी, 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराने पर आपके अकाउंट में 4,000 रुपये आएंगे. यानी आपको डबल फायदा मिलेगा. इसमें आठवीं और नौवीं दोनों ही किस्तों के पैसे जोड़कर आएंगे. अगस्‍त से नौंवी किस्‍त जारी की जाएगी. रजिस्ट्रेशन करने पर केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अभी तक एक भी किस्त का पैसा नहीं मिला है। ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन:- 👉🏻पीएम किसान सम्मान स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in है. यहां Farmer Corner में जाकर New Farmer registration पर जाकर आधार नंबर के जरिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसान को आधार कार्ड देना अनिवार्य है. आधार कार्ड नहीं देने पर आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। स्रोत:- Zee Buisness, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
10
1
अन्य लेख