समाचारAgrostar
अब ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा मात्र 7 दिनों में!
🌱 उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में लोगों के घरों तक लाइसेंस नहीं पहुंच पा रहे थे. जिसकी वजह थी कि यूक्रेन में हो रहे युद्ध की वजह से चिप सप्लाई नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह से लाखों-करोड़ों में लाइसेंस की सप्लाई रोक दी गई थी.
🌱उत्तर प्रदेश में अब नया ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के घर मात्र 7 दिनों में पहुंच जाएगा जिसकी व्यवस्था परिवहन विभाग ने की है. हालांकि, चिप की कमी की वजह से 10 लाख से ऊपर लाइसेंस प्रिंट नहीं हो पा रहे थे जो कि अब चिप मिलने से पूरी तरीके से घरों में पहुंचाए जा रहे हैं.
🌱परिवहन विभाग ने 10 लाख डीएल जारी किए. यही वजह है कि अब जून के डीएल 7 दिन के अंदर आवेदकों के घर पहुंचने लगे हैं. लाइसेंस में लगी चिप की भरपाई होने से अब कि पूरी तरीके से लाइसेंस की वेटिंग भी खत्म हो गई है. जिसकी वजह से अब बनने के बाद लाइसेंस मात्र 7 दिनों में कार्डधारक के घर पहुंच जा रहा है.
🌱स्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!