AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब जंगली जानवरों से होगी फसलों की रक्षा !
योजना और सब्सिडीAgroStar
अब जंगली जानवरों से होगी फसलों की रक्षा !
✅ किसानों के सामने सबसे बड़ी परेशानी फसल की सुरक्षा होती है कि वह कैसे अपने खेत की फसल को जंगली जानवर, नीलगाय और अन्य पशुओं से सुरक्षित रख सके. किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने तारबंदी योजना शुरू की. इस योजना के तहत किसान अपने खेत में चारों तरफ तारबंदी कर सकते हैं, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को जानवरों के घुस जाने से होने वाले नुकसान से बचाव कर सके. ✅ तारबंदी पर मिल रही 60% सब्सिडी राजस्थान सरकार के द्वारा तारबंदी योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 400 रनिंग मीटर पर करीब 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. सरल भाषा में कहा जाए तो आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार से अधिकतम 40,000 रुपये तक राशि दी जाएगी. इसके अलावा इस योजना के तहत सामुदायिक आवेदन 10 या फिर इसे अधिक किसान के समूह को कम से कम 5 हेक्टेयर में तारबंदी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. इसके लिए उन्हें यूनिट कॉस्ट का 70 प्रतिशत अनुदान के तौर पर प्राप्त होता है. ✅ किसान ले सकते हैं तारबंदी योजना का लाभ राजस्थान सरकार के द्वारा तारबंदी योजना पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ ऐसे किसानों को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर खेत करने के लिए भूमि होनी चाहिए. अगर इससे कम भूमि किसान के पास है, तो उन्होंने सब्सिडी का लाभ कृषक समूह में दिया जाएगा. ✅ योजना के लिए जरूरी कागजात योजना का लाभ पाने के लिए किसान के पास खेत का नक्शा, जन आधार कार्ड और आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी है. ✅ तारबंदी योजना 2024 का लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन? तारंबदी योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए किसान को राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र में भरी गई डिटेल्स सही पाए जाने के बाद कृषि अधिकारी द्वारा किसान के खेत में वेरिफिकेशन किया जाता है. भू-सत्यापन सही पाए जाने के बाद ही किसान को इस सब्सिडी योजना का लाभ मिल पाएगा. ✅ स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
158
0
अन्य लेख