AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 अब जंगली जानवरों से फसल नहीं होगी बर्बाद!
योजना और सब्सिडीAgrostar
अब जंगली जानवरों से फसल नहीं होगी बर्बाद!
🦌खेती के दौरान किसानों को आवारा मवेशियों का सबसे ज्यादा डर सताता है. क्योंकि ये आवारा मवेशी या जंगली जानवर किसानों की फसल को बर्बाद कर देते हैं. इससे किसानों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने खेत सुरक्षा योजना लागू करने जा रही है. तो आज हम इस लेख में इस योजना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं- 🦌क्या है मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना :- आवारा पशुओं या जंगली जानवरों से किसान की खेती को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग योजना है. इस योजना के तहत सोलर फेंसिंग की बाड़ से खेतों को घेरा जाता है. बाड़ में सौर ऊर्जा के जरिए 12 वोल्ट का करंट प्रवाहित होता है. इससे सिर्फ पशुओं को हल्का झटका लगता है, झटका लगने से पशु पर सिर्फ मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा और वह खेत की तरफ नहीं आएगा. इसके अलावा पशु द्वारा बाड़ को छूते ही सायरन बजेगा. इससे मवेशी और जंगली जानवर खेत में खड़ी फसल को नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे. 🦌योजना के लिए 350 करोड़ का बजट मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना किसानों को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी में है. योजना के लिए प्रस्तावित बजट 75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके लिए सरकार छोटे और सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60 प्रतिशत या 1.43 लाख रुपये का अनुदान भी देगी. 🦌योजना के फायदे आवारा मवेशी या जंगली जानवरों से किसान अपनी फसल को बचा सकेंगे. इस योजना के अर्तंगत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत पर 60 फीसद या 1.43 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि लाभार्थी के बैक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. 🦌स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
32
9
अन्य लेख