नौकरीन्यूज18
अब चिकित्सा विभाग में आई 8890 पदों पर भर्ती।
🧑🏻💻राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशबरी है. राजस्थान सरकार चिकित्सा विभाग में 8890 पदों पर भर्ती करने जा रही है. यह जानकारी राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने दी है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग के सदृढ़ीकरण और स्वास्थ्य ढांचे को और अधिक मजबूती देने के लिए 8890 विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि मैनेजेरियल कैटेगरी के 666, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 4693 और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
🧑🏻💻स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मैनेजेरियल कैटेगरी में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर के कुल 666 संविदा पदों को भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि नर्सिग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 4682 एवं 11 ट्रेनी एनलिस्ट सहित कुल 4693 संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी।
3531 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की संविदा पर होगी भर्ती-
🧑🏻💻स्वास्थ्य मंत्री मीणा ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 नए संविदा पदों की भी भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी भर्तियां कार्मिक विभाग द्वारा जारी नए संविदा नियमों से की जाएगी. उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से सभी पदों के लिए सहमति मिल गई है जल्द ही संबंधित एजेंसियों द्वारा उचित प्रक्रिया अपनाकर भर्तियां करवाई जाएंगी।
स्त्रोत:- News18
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!