AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब घर लाएं धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 10 हज़ार में !
ऑटोमोबाइलAgrostar
अब घर लाएं धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 10 हज़ार में !
👉नमस्कार किसान भाइयों आज मई आप लोगों के बीच में एक अच्छी खबर लेकर आया हूँ हीरो में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी एक जोरदार की इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच की है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल का डिमांड दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सारी कंपनी जोरो से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काम कर रही है। कई कंपनी ने तो अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लांच कर दिए है। हीरो अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैंक लोन की भी सुविधा दे रही है। 👉हीरो ने ग्राहकों की जरुरत को देखते हुए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये स्कूटर काफी कम कीमत के साथ लांच की गई है। इसे आप आसान ईएमआई पर ख़रीदे जाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल को आप नजदीकी डीलरशिप से ले सकते हैं। ये स्कूटर एनवाईएक्स एचक्स और ऑप्टिमा एचएक्स दो विकल्प में है। आपको सिर्फ 10 हज़ार रुपये की जरूरत होगी इन्हे खरीदने के लिए। 👉बेहतरीन बैटरी रेंज:- हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 67,540 रुपये राखी गई है। यह सिंगल चार्ज में 165 km की दूरी तय करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 kmph है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स खरीदने के लिए आपको 55,580 रुपये कीमत देनी होगी। इसकी बैटरी रेंज 82 km है और टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा की है। नीचे लोन की डिटेल्स और पूरी जानकारी दी गई है। 👉हीरो इलेक्ट्रिक के NYX HX मॉडल को खरीदते हैं, तो आपको पूरी कीमत चुकाने की जरुरत नहीं है। इस स्कूटर की कीमत 67,540 रुपये रखी गई है। इसके लिए आपको सिर्फ 10 हज़ार रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद स्कूटर आपकी हो जाएगी। फिर आपको हर महीने 1,803 रुपये EMI भरना होगा। स्कूटर की पूरी रकम चुकाने के लिए आपको 3 साल का वक़्त दिया जायेगा। इस लोन पर 8 पर्सेंट ब्याज दर लगेगा। 👉जानिए कीमत:- हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ऑप्टिमा एचक्स की कीमत 55,580 रुपये है। इस खरीदने के लिए 10,000 रुपये का डाउनपेमेंट देना होगा और उसके बाद शेष बची राशि का लोन कराना होगा। फिर हर महीने 1,803 रुपये EMI भरना होगा। ये लोन पुरे 3 साल चलेगी। इस लोन पर 8 पर्सेंट ब्याज दर लगेगा। स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
1