समाचारAgrostar
अब घर बैठे वोटर आईडी कार्ड में अपना पता सुधारे!
👉दौड़ती भागती जिन्दगी में हम अक्सर बेहतर की तलाश में नई जगह जाते हैं,वोटर आईडी कार्ड जिसे पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है. पहचान पत्र इसलिए क्योंकि इस कार्ड के माध्यम से हमारी पहचान की जाती है, जिसमें हमारा नाम, जन्म तिथि, और सबसे महत्वपूर्ण घर का पता शामिल होता है. घर का पता महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि पते के आधार पर ही हम उस क्षेत्र से अपना मतदान कर सकते हैं.
कैसे बदले अपने घर का पता:-
👉सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना है.
👉यदि आपने घर का पता बदल गया है, लेकिन आपका घर उसी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है तो फॉर्म 8ए पर क्लिक करें.
👉इसके बाद फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स जैसे कि नाम, जन्म तिथि, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र, वर्तमान स्थायी पता आदि भरें.
👉आप मोबाइल न. तथा ई-मेल भी भर सकते हैं.
👉इसके बाद आप मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, एड्रेस प्रूफ और मार्कशीट अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
👉ध्यान रहे कि आपके पास नई जगह का एड्रेस प्रूफ होना जरुरी है.
👉बता दें कि आवेदन करने के कुछ दिनों बाद आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक बेवसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाकर अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
स्रोत:-Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!