AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब खेत से पराली बिकेगी चुटकियों मे
कृषि वार्ताAgrostar
अब खेत से पराली बिकेगी चुटकियों मे
👉उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. प्रदेश के गाजीपुर जिले में करीब 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का एमयू साइन किया गया है. खास बात यह है कि अकेले सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड जिले में 400 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने जा रहा है. इसके लिए एमयू पर साइन हो गया है. सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड के द्वारा 300 करोड़ रुपये की लागत से बायो- वेस्ड पावर प्लांट और 100 करोड़ रुपये की लागत से सोलर प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव है. 👉सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड के जनरल मैनेजर प्रिंस गख्खर से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन्वेस्टर सम्मिट के तहत बायो वेस्ट पावर प्लांट के लिए एमयू साइन किया गया है. इसके तहत गाजीपुर और चंदौली जनपद में किसानों के खेतों में पड़े हुए पराली से बिजली बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि एक दिन में करीब 4.5 लाख यूनिट बिजली का प्रोडक्शन होगा. 👉कंपनी खेत में जाकर पराली खरीदेगी:- लेकिन, अब जनपद गाजीपुर में पराली की समस्या से किसान और जिला प्रशासन को राहत मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, सुखबीर एग्रो इंडस्ट्रीज के जीएम प्रिंस गख्खर ने बताया कि वह गाजीपुर और चंदौली जिले में किसानों से पराली खरीदेंगे. इसके लिए लिए किसानों को कुछ नहीं करना होगा. कंपनी ही खेत पर जाकर पराली खरीदेगी. 👉पराली से एक दिन में 4.5 लाख यूनिट बिजली तैयार होगी:- उन्होंने कहा कि पराली से एक दिन में 4.5 लाख यूनिट बिजली तैयार होगी, जो पास के पावर स्टेशन के माध्यम से राज्य सरकार को बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 15 साल पहले उन्होंने गाजीपुर में अपनी इंडस्ट्री डाली थी. तब से लेकर अब में कानून- व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. पहले वह शाम होते ही यहां से निकल जाते थे. लेकिन अब माफिया राज खत्म हो चुका है. 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
9
0
अन्य लेख