AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब खुलेगी आप के गांव में मंडी किसानों को होगी सहूलियत बढ़ेगी आय!
समाचारkrishak jagat
अब खुलेगी आप के गांव में मंडी किसानों को होगी सहूलियत बढ़ेगी आय!
👉किसान भाइयों अब आपके अपने गाँव में होगी कृषि मंडी जी हाँ उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य मंडी परिषद के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए गांवों में बने 771 एग्रीकल्चर मार्केटि‍ंग हब (एएमएच) को उपमंडी स्थल घोषित कर दिया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए अब भटकना नहीं होगा। गांव के आसपास ही उन्हें उपज का सही दाम भी मिल सकेगा। राज्य सरकार के इस कदम से सूबे में मंडियों का विस्तार भी हुआ है। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अनुसार करीब 1600 से अधिक एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब तैयार हैं। नए कृषि कानून लागू होने के बाद से मंडियों की संख्या और आय तेजी से घटी है। ऐसे में मंडी परिषद ने नए मंडी स्थल घोषित कराने के लिए कदम बढ़ाए। 👉मंडी परिषद के उप निदेशक दीपक त्रिगुणायत ने बताया कि मंडी परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा था कि एएमएच को उप मंडी स्थल का दर्जा दिया जाए। उप मंडी स्थलों पर बिक्री करने वालों से मंडी शुल्क मिलेगा। इससे वहां पर तेजी से सुविधाएं भी बढ़ाई जा सकेंगी। शासन ने 771 एएमएच को उपमंडी स्थल घोषित किया है। शेष 800 एएमएच को भी राज्य शासन से अनुमति मिलते ही अगले चरण में प्रारंभ कर दिया जायेगा। स्रोत:- krishak jagat 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
2
अन्य लेख