AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान !
योजना और सब्सिडीAgroStar
अब कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान !
◆ कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश ने अभी 15 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए किसानों से आवेदन माँगे हैं। किसानों के द्वारा किए गए आवेदन एवं माँग के अनुसार ही लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। ◆ सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए क्या है आवेदन प्रक्रिया? किसानों से आवेदन माँगे गए हैं। मॉंग अनुसार श्रेणी के यंत्रों हेतु भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार ही है केवल इन यंत्रों के लिए अलग से लक्ष्य जारी नहीं किए गए हैं। पोर्टल पर पहले से पंजीकृत किसान आधार नंबर की मदद से आवेदन कर सकते हैं। वहीं नया पंजीकरण करने के लिए किसान को बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा। ◆ किसान इन कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए कर सकते हैं आवेदन :- ➡ पैडी राइस ट्रांसप्लांटर पावर हैरो हैप्पी सीडर ➡ सुपर सीडर न्यूमेटिक प्लांटर ➡ हे रेक/स्ट्रॉ रेक ➡ बेलर ➡ हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित) ➡ ब्रॉड बेड फरो-प्लांटर ➡ किसान ड्रोन ➡ मिनी राइस मिल ➡ मिनी दाल मिल ➡ ऑइल एक्सट्रेक्टर ➡ मिलेट मिल ➡ मिलेट प्रसंस्करण प्लांट (मिलेट मिल, क्लीनर कम ग्रेडर एलीवेटर सहित, डी स्टोनर) ➡ पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र ◆ कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान Subsidy दिया जाएगा? किसानों को अलग–अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर महिला तथा पुरुष वर्ग, जाति वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग–अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। ◆ कृषि यंत्र अनुदान के लिए बनवाना होगा डिमांड ड्राफ्ट डी.डी. किसानों को पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र अनुदान पर लेने के लिए धरोहर राशि 1000/- रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अनिवार्य रूप बनवाना होगा। वहीं शेष सभी कृषि यंत्रों के लिए किसानों निर्धारित धरोहर राशि 5000/- रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाकर इस श्रेणी अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ◆ अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन कहाँ करें? मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। ◆ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
44
2