AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 अब किसान की कमाई होगी और भी ज्यादा !
कृषि वार्ताAgroStar
अब किसान की कमाई होगी और भी ज्यादा !
🌿 भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य तौर खेती ही किसानों के लिए आय का एक मुख्य साधन है. ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर किसान खेती पर ही निर्भर हैं और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. लेकिन, बदलते दौर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. 🌿इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे व्यवसाय बताएंगे जिन्हें आप ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर ढंग से कर पाएंगे और इनसे आपको अच्छी आमदनी भी होगी. 1️⃣ मधुमक्खी पालन किसान मधुमक्खी पालन से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इस को गांव में कम बजट में आसानी से शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने पास के कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करना होगा और उससे जानकारी इकट्ठा करनी होगी. सरकार द्वारा इस व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण और लोन भी प्रदान करती है. इसे आप अपनी खेती योग्य जमीन के एक छोटे से हिस्से में शुरू कर सकते हैं. इसमें लागत के मुकाबले मुनाफा कई ज्यादा है. 2️⃣ बकरी पालन आज भी पशुपालन खेती के बाद दूसरा सबसे बड़ा आय का साधन है. पशुपालन से ही जुड़ा एक व्यवसाय है बकरी पालन. इसे गरीबों की गाय भी कहा जाता है. आप भी इस व्यवसाय को शुरू करके अपनी आय के साधन को बढ़ा सकते हैं. बकरी पालन को लेकर केंद्र और कई राज्य सरकारें योजनाएं भी चला रही हैं. लेकिन, इस व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको पशुपालन विभाग से इसकी उन्नत नस्लों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी, जो आपको काफी मुनाफा दे सकती हैं. इतना ही नहीं इनका दूध भी काफी अच्छा माना जाता है. बीमारियों के मौसम आते ही बकरी के दूध की मांग बहुत बढ़ जाती है, जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 3️⃣ मछली पालन मछली उत्पादन आज के समय में किसानों की आय के लिए महत्वपूर्ण बन गया है. कई किसान इस व्यवसाय के जरिए अपनी आर्थिक को मजबूत कर चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी खेती के साथ मछली पालन करते हैं तो इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. इसके लिए आपको अपनी खेत में तालाब या अन्य तकनीकों के लिए प्रशिक्षण हासिल करने की आवश्यकता होती है. इसके बाद आप सफलतापूर्वक इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. कई राज्यों में सरकार मछली पालन का प्रशिक्षण भी देती है. 🌿 स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
16
1
अन्य लेख