AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब किसान अपने खेत में सोलर पैनल लगाकर करेंगे सिंचाई!
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
अब किसान अपने खेत में सोलर पैनल लगाकर करेंगे सिंचाई!
केंद्र सरकार ने किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्‍थान महाभियान (कुसुम) योजना को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार 34,422 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। कुसुम योजना की मदद से किसान अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगाकर सिंचाई कर सकेंगे। योजना के तहत आने वाली कुल लागत का 40 फीसदी पैसा किसानों को देना होगा, जबकि केंद्र सरकार 30 फीसदी की और राज्य सरकार 30 फीसदी की सब्सिडी देगी। किसान इसके लिए चाहे तो बैंक से 30 फीसदी तक लोन ले सकते हैं। लोन लेने में सरकार किसानों की मदद करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। योजना के तहत 17.50 लाख सौर ऊर्जा चालित कृषि पंपों को लगाने और 10 लाख ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा चालित कृषि पंपों का सौरकरण करने का काम किया जाना है। योजना का लक्ष्‍य वर्ष 2022 तक 25,750 मेगावाट सौर क्षमता को जोड़ना है। इस योजना से पूरे वर्ष में कार्बन डाईआक्‍साइड उत्‍सर्जन में 2.7 करोड़ टन की कमी आएगी। सौर कृषि पंपों से प्रतिवर्ष 1.2 अरब लीटर डीजल की बचत होगी। इससे
कच्‍चे तेल के आयात में खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी। इस योजना से कुशल व अकुशल श्रमिकों के लिए 6.31 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 20 फरवरी 2019
86
0