योजना और सब्सिडीAgroStar
अब किसानों मिलेंगे हर माह 3 हज़ार रु !
✅ किसानों के उत्थान के लिए कई सारी योजनाएं चला रही है. उन्हीं में से एक है पीएम किसान मानधन योजना. इस योजना के तहत सरकार देश के छोटें और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में उचित ढंग से जीवनयापन करने के लिए पेंशन प्रदान करती है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने मई 2019 में की थी. सरकार इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की आयु पूरी होने पर हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करती है. आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
✅ हर माह देना होगा इतना प्रीमियम
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि होनी चाहिए.योजना के तहत अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन की राशि उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर की जाती है. जो 1500 प्रतिमाह होती है. किसान मानधन योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को प्रति माह प्रीमियम भी देना होता है, जो आयु वर्ग के हिसाब से अलग-अलग होता है. अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको प्रति माह 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा.
✅ इसी तरह 40 वर्ष की आयु वालों को प्रति माह 200 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. सिर्फ प्रीमियम का भुगतान वाले ही 60 साल उम्र के बाद इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
✅ योजना के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
➡ बैंक खाता
➡ आधार कार्ड
➡ पासपोर्ट साइज फोटो
➡ पहचान पत्र
➡ आयु प्रमाण पत्र,
➡ खसरा खतौनी
✅ इस योजना के तहत बुढ़ापे में मिलने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 का उद्देश्य देश के किसानों को बुढ़ापे में स्वावलंबी बनाना और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना है.
✅ ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर जाएं.
✅ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।