योजना और सब्सिडीAgroStar
अब किसानों को होगा फायदा ही फायदा!
✅ यूपी सरकार ने किसानों की मदद के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए अनुदान दे रही है. ताकि किसान अपने खेतों में सफलतापूर्वक सिंचाई कर सकें. बता दें कि PM Kusum Yojana किसानों की इनकम बढ़ाने में भी मदद करती है. इस योजना के तहत सरकार किसानों की बंजर जमीन पर सोलर पंप लगवाने के लिए बेहतर सब्सिडी देती है.
✅ सोलर पंप लगवाने के लिए इतने मिलेंगे रुपये
यूपी सरकार PM Kusum Yojana के अंतर्गत अलग-अलग HP के सोलर पंप के लिए अलग-अलग रुपये प्रदान करेंगी. जैसे कि- 3 HP DC समर्सिबल पंप की कीमत 232721 रुपये जिसपर 139633 रुपये की प्राप्त होगी. इस सोलर पंप के लिए किसानों को 5000 रुपये की टोकन मनी के साथ 88088 रुपये भी देने होंगे.
✅ 3HP AC - 138267 रुपये की सब्सिडी
✅ 5HP AC -196499 रुपये की सब्सिडी
✅ 7.5 AC - 266456 रुपये की सब्सिडी
✅ 10 HP AC - 266456 रुपये की सब्सिडी
ध्यान रहे कि इन सभी सोलर पंप पर 5000 रुपये की टोकन मनी के साथ विभिन्न राशि देनी होगी.
✅ जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 3 HP DC समर्सिबल पंप का लक्ष्य 270 पंप, 3HP AC समर्सिबल पंप का लक्ष्य 161 पंप, 5HP AC समर्सिबल पंप का लक्ष्य 200 पंप, 7.5 AC समर्सिबल पंप का लक्ष्य 40 पंप और 10 HP AC समर्सिबल पंप का लक्ष्य 10 पंप है.
✅ सोलर पंप लगवाने के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप अपने खेत पर PM Kusum Yojana के तहत सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. किसान एक बार सफलतापूर्वक वेबसाइट पर पंजीकरण कर लेते हैं, तो वह सोलर पंप की बुकिंग के लिए सरलता से आवेदन कर पाएंगे.
✅ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।