योजना और सब्सिडीAgrostar
अब किसानों को नहीं देना पड़ेगा ब्याज
👉 राजस्थान सरकार ने जिस सब्सिडी प्रपोजल को अप्रूव किया है, उसके तहत खेत में घर बनाने वाले किसानों को भी अनुदान दिया जाएगा|
👉राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है|अब उन्हें साहूकारों से ब्याज पर उधार लेकर खेती करनी की जरूरत नहीं है| राज्य सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त फसल लोन देने का फैसला किया है| खास बात यह है कि इसके लिए मुख्यमंत्री की सरकार ने 736 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल प्रपोजल की मंजूरी भी दे दी है|
👉जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने ब्याज मुक्त फसल लोन अनुदान योजना के तहत 560 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में मंजूरी दी है| वहीं, क्षतिपूर्ति ब्याज अनुदान योजना के तहत 176 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसान भाई खेती करने के लिए लोन लेते हैं, तो उनसे ब्याज नहीं लिया जाएगा|
👉साथ ही अगर किसान भाई की फसल प्रकृति आपदा से खराब हो जाती है तो उन्हें सरकार की ओर से मुआवजे के रूप में स्वीकृत 176 करोड़ रुपये में से सहायता राशि दी जाएगी|
स्रोत :- Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!