योजना और सब्सिडीAgroStar
अब किसानों के चेहरे पे आयेगी मुस्कान!
🔆 सरकार ने राज्य में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। 8 नवम्बर के दिन उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने छूट हेतु एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की शुरूआत की। उन्होंने uppcl.org में उपभोक्ताओं द्वारा कराये गये पंजीकरण की प्रक्रिया को भी जांचा।
🔆30 नवम्बर तक पंजीकरण कराने वालों को मिलेगा अधिक लाभ
एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए अतिशीघ्र uppcl.org में रजिस्ट्रेशन करा लें। जितना जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें उतना ज्यादा लाभ मिलेगा। ओटीएस योजना के प्रथम चरण में 08 नवम्बर से 30 नवम्बर तक उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
🔆बिजली चोरी पर लगने वाले जुर्माने पर भी दी जाएगी छूट
विद्युत चोरी के मामले में भी जुर्माने की राशि में छूट दी जा रही है। राजस्व निर्धारण की राशि पर छूट के लिए इसका 10 प्रतिशत जमा करना होगा। दण्ड स्वरूप यदि किसी उपभोक्ता की आरसी कट गयी हो तो जैसे ही योजना में पंजीकरण होगा
🔆बिजली बिल में किस उपभोक्ता को कितनी छूट मिलेगी
✅ एक किलोवाट
पूर्ण बकाये पर 90 प्रतिशत की छूट
03 किश्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट तथा
06 किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
✅ 03 किलोवाट
पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट,
03 किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
✅ 03 किलोवाट
पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत की छूट तथा
03 किश्तों में भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इसी प्रकार निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को इस अवधि में पूर्ण भुगतान पर 50 प्रतिशत तथा किश्तों में भुगतान पर 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
🔆इस तरह कर सकते हैं भुगतान
इच्छुक व्यक्ति इस अवधि में छूट के बाद देय धनराशि का सीधा भुगतान यूपीआई, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन की दुकान, किसी भी विभागीय कैश काउन्टर तथा वेबसाइट uppcl.org पर ऑनलाइन भुगतान से इस छूट का लाभ ले सकते है।
🔆 स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।