कृषि वार्ताAgrostar
अब किसानों के चेहरे पर होगी मुस्कान !
💢आज के समय में किसान अपनी फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक, सभी जरूरी कृषि कामों में कृषि यंत्रों की मदद लेते हैं. इसका कारण यह है कि इनसे समय और धन दोनों की ही बचत होती है. कृषि यंत्र किसानों की एक ऐसी जरूरत है, जिसकी मदद से किसान कृषि कार्यों को आसान और सुविधाजनक बनाते हैं. एक ऐसा ही कृषि यंत्र रोटोवेटर है. इ
⏺रोटावेटर की विशेषताएं :-
»मल्टी स्पीड गियर बॉक्स 1000RPM 540 RPM
»इसे हर तरह की मिट्टी में इस्तेमाल किया जा सकता है.
»इसकी मदद से कम समय में मिट्टी को अच्छी तरह भुरभुरा बना सकते हैं.
»इसकी मदद से 4 से 5 इंच गहरी जुताई कर सकते हैं.
»एक बार रोटावेटर से खेती की जुताई करने पर बीज की बुवाई की जा सकती है.
»इसका उपयोग शुष्क एवं गीली दोनों तरह की भूमि में संभव है।
»इसके उपयोग से 15 से 35 प्रतिशत तक इंधन की बचत होती है, जिससे लागत में कमी आती है.
»खेत की जुताई करने के बाद पाटा लगाने की जरूरत नहीं होती है.
»इस कृषि यंत्र की मदद से खेत में मौजूद मक्का, गेहूं, गन्ना, आदि फसलों के अवशेषों को आसानी से हटा सकते हैं.
⏺रोटावेटर के प्रकार
»सॉइल मास्टर रोटावेटर:
इसका उपयोग कठोर, नरम, दोमट या बलुई मिट्टी में सफलतापूर्वक किया जा सकता है. इस मशीन के दोनों तरफ बैरिंग लगे होते हैं, जिससे इसका उपयोग सूखी व गीली मिट्टी में कर सकते हैं. इसके रखरखाव में काफी कम खर्च आता है. इसकी मदद से 4 से लेकर 8 इंच तक की गहराई जुताई कर सकते हैं.
»टिल मेट रोटावेटर:
इस कृषि यंत्र में बोरान स्टील के ब्लेड लगे होते हैं, जिसस कठोर से कठोर मिट्टी की जुताई हो सकती है. इसके साथ ही एक ऑटोमेटिक स्प्रिंग भी लगा होता है, जिससे गियर ड्राइव के साथ ट्रेनिंग बोर्ड को मैनेज किया जाता है. इस रोटावेटर से गीली और सूखी मिट्टी में जुताई की जा सकती है.
⏺रोटावेटर की कीमत
भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 50 हजार से लेकर ढ़ाई लाख रुपए तक है. रोटावेटर कृषि यंत्र किसानों के लिए काफी उपयोगी है. इसकी मदद से किसान खेती को और आसान बना सकते हैं.
💢स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।