AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब किसानों की खेत जुताई होगी फ्री!
कृषि वार्तापत्रिका
अब किसानों की खेत जुताई होगी फ्री!
अलवर. किसान एस.एम.एस. कर खेती के लिए निशुल्क ट्रैक्टर व अन्य सयंत्र निशुल्क किराए पर ले रहे हैं। सरकार की ट्रैक्टर व कृषि यंत्र योजना लोकप्रिय हो रही है, जिसका सीकर के बाद अलवर जिले के किसान फायदा उठा रहे हैं। कृषि उप निदेशक पी. सी. मीणा का कहना है कि सरकार ने टैफे कम्पनी के साथ मिलकर यह योजना चलाई है जिसमें प्रदेश में 11 हजार ट्रैक्टर व 50 हजार कृषि संयंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान काम आने वाले ट्रैक्टर व संयंत्रों का किराया कम्पनी देगी। इस योजना का लाभ उठाने में सीकर जिला प्रथम स्थान पर और अलवर जिला दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर जयपुर, चौथे स्थान पर भरतपुर व पांचवें स्थान पर झुंझुनूं रहा है। अलवर जिले में इस योजना से 2 हजार 909 किसानों ने लाभ प्राप्त किया है। इससे जिले में 5 हजार 590 हैक्टेयर क्षेत्र में कृषि कार्य हुआ है। इन किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ : इस योजना का लाभ उन लघु एवं सीमांत किसानों को मिल सकता है जिनके पास 2 हैक्टेयर से कम भूमि है। योजना से जुडऩे के लिए किसान का उस राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है जिस राज्य में वह इस योजना से जुडऩा चाहता है। ऐसे जुड़ सकते हैं इस योजना से किराए पर मिलने वाले इन ट्रैक्टरों व कृषि संयंत्रों की बुकिंग जे फार्म सर्विसेज मोबाइल ऐप या टोल फ्री हेल्प लाइन 1800-4200-100 पर की जा सकती है। इसके अलावा किसान राज्य भर में मौजूद क्षेत्र अधिकारियों, डीलर नेटवर्क के माध्यम से सेवाएं ले सकते हैं। स्रोत:- पत्रिका, 6 जून 2020 प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने सभी किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
172
1
अन्य लेख