योजना और सब्सिडीAgroStar
अब किसानों का होगा फायदा ही फायदा!
🐄 राजस्थान सरकार ने अपने बजट में किसानों और पशुपालकों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की। जिसमें गोपाल किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रमुख है, योजना के तहत इस वर्ष राज्य के 5 लाख गोपालकों एवं डेयरी किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
🐄 पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तर्ज पर “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना” योजना शुरू करने की घोषणा की है। सरकार ने इसके लिए इस वित्त वर्ष में 150 करोड़ रुपये का बजट रखा है।
🐄 पशुपालकों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
ग्रामीण अंचलों में रहने वाले परिवार अपनी आजीविका के लिए कृषि के साथ-साथ Dairy/दुग्ध उत्पादन पर भी अत्याधिक निर्भर करते हैं। ऐसे में हमारी सरकार प्रदेश में गोवंश संरक्षण के साथ ही, इस कार्य से जुड़े परिवारों को सहायता देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। इसी दृष्टि से डेयरी संबंधित गतिविधियों जैसे पशु शेड, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बाँटा संबंधी उपकरण खरीदने के लिये 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएगी।
🐄 इसके लिए सरकार इस वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तर्ज़ पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के पहले चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को ऋण उपलब्ध कराये जाएँगे। इस योजना पर आगामी वित्त वर्ष में सरकार 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
🐄 केंद्र सरकार देश भर में किसान क्रेडिट कार्ड KCC योजना चला रही है। जिसके तहत किसानों को फसल उत्पादन, पशुपालन एवं मछली पालन के लिए 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। राजस्थान सरकार की इस घोषणा के बाद राज्य के किसान गोपाल क्रेडिट कार्ड पर बिना ब्याज के अल्पकालिक ऋण ले सकेंगे।
🐄स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।