कृषि वार्ताAgroStar
अब किसानों का मुनाफा होगा डबल !
🌱 गर्मी के सीजन में अगर आप अपनी फसल से अच्छा मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए किसान को अभी से तैयारी करनी होगी. दरअसल, आज हम देश के किसानों के लिए मार्च-अप्रैल के महीने में उगने वाली टॉप 5 सब्जियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम समय में अच्छा उत्पादन देती हैं.
🌱 धनिया की फसल
क्या आप जानते है कि हरा धनिया एक तरह की जड़ी-बूटी है, जो आमतौर पर सब्जियों को स्वादिष्ट बनाने के काम करता है, इसे उगाने के लिए आदर्श तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस उपयुक्त माना जाता है. ऐसे में देश के किसान धनिया की खेती मार्च-अप्रैल के महीने में सरलता से कर सकते हैं.
🧅 प्याज की फसल
प्याज मार्च-अप्रैल में लगाई जाने वाली सब्जियों में से एक है. इसे लगाने के लिए 10-32 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए, प्याज के बीज हल्के गर्म मौसम में अच्छी से ग्रो करते हैं, इसलिए इन्हें लगाने का सही समय वसंत ऋतु यानी मार्च- अप्रैल का महीना होता है. बता दें कि प्याज के अच्छे किस्म के बीजों की फसल करीब 150-160 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है हालांकि हरी प्याज की कटाई में 40-50 दिन का समय लगता है.
🌱 भिंडी की फसल
भिंडी मार्च-अप्रैल महीने में उगाई जाने वाला सब्जी है. दरअसल, भिंडी की फसल को आप घर पर गमले या ग्रो बैग में भी सरलता से लगा सकते हैं. इसकी खेती के लिए तापमान 25-35 डिग्री सेल्सियस अच्छा माना जाता है. आमतौर पर भिंडी का उपयोग सब्जी बनाने में और कभी-कभी सूप बनाने में किया जाता है.
🥒 खीरा की फसल
खीरे की खेती किसानों के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है. दरअसल, खीरा में 95% पानी की मात्रा होती है, जो गर्मियों में सेहत के लिए बहुत लाभदायक है. गर्मियों के मौसम में खीरा की मांग भी बाजार में काफी अधिक देखने को मिलती है. ऐसे में अगर किसान अपने खेत में इस समय खीरे की खेती करते हैं, तो वह अच्छी कमाई कर सकते हैं. खीरा गर्मी के सीजन में अच्छी तरह ग्रो करता है, इसलिए गार्डन में बिना किसी परेशानी के मार्च-अप्रैल में लगाया जा सकता है
🍆 बैंगन की फसल
बैंगन के पौधे को लगाने के लिए लम्बे गर्म मौसम की जरुरत होती है साथ ही बैंगन की फसल के लिए लगभग 13-21 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान अच्छा होता है. क्योंकि इस तापमान में बैंगन के पौधे अच्छे से ग्रोथ करते हैं. ऐसे में अगर आप मार्च-अप्रैल के माह में बैंगन की खेती करते हैं, तो आने वाले समय में इसे आप अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.
🌱 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।