AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अब एक दिन में बेच सकेंगे किसान मूंग और उड़द!
मंडी अपडेटAgrostar
अब एक दिन में बेच सकेंगे किसान मूंग और उड़द!
👉किसान अब एक दिन में बेच सकेंगे 40 क्विंटल मूँग एवं उड़द केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में किसानों के लिए जायद सीजन 2021-22 के दौरान मूल्य समर्थन योजना के तहत मूंग और उड़द की खरीद की 25 क्विंटल की मौजूदा सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दी गई है। ऐसे किसान जिनकी 25 क्विंटल की तुलाई हो चुकी है, परंतु जिनके पास अभी पात्रता अनुसार उपार्जन हेतु मात्रा शेष है उनका कृषक के आवेदन पर निर्धारित जानकारी प्राप्त करने पर द्वितीय एसएमएस किया जाएगा। साथ में उसके शेष स्टाक का भौतिक सत्यापन ज़िला द्वारा किया जायेगा। एसएमएस की वैद्यता सिर्फ 10 दिन के लिए ही होगी। 👉इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि पीएसएस के अंतर्गत मूंग और उड़द की उपज बेचते समय यदि किसानों के पास ग्रीष्मकालीन मूंग की अधिक मात्रा उपलब्ध होती है तो पीएसएस पंजीकरण दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रति किसान 25 क्विंटल प्रतिदिन की खरीद सीमा होने के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। मूंग एवं उड़द की एक दिन की उपार्जन सीमा को बढ़ाने से बहुत राहत मिलेगी। इससे किसानों का आवागमन एवं ईंधन में होने वाला व्यय और समय दोनों ही बचेंगे। 👉सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उड़द की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। विपणन वर्ष 2022-23 के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 हजार 300 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। स्त्रोत:- Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0