AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अफगानिस्तान का प्याज पहुंचा भारत!
कृषि वार्तापुढारी
अफगानिस्तान का प्याज पहुंचा भारत!
नई दिल्ली। प्याज अब ज्यादा दिनों तक नहीं रुलाएगा, क्योंकि अफगानिस्तान ने भारत से दोस्ती निभाते हुए देश में प्याज भेजना शुरू कर दिया है। देश की पश्चिमी सीमा से लगे सूबे पंजाब के विभिन्न शहरों में पिछले कुछ दिनों से अफगानी प्याज बिकने लगा है। अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते देश में प्याज आने लगा है। अफगानिस्तान से जल्द ही 30-35 ट्रक भरकर प्याज देश में आने वाला है जिसकी लोडिंग हो चुकी है।
भारत में प्याज के दाम में जोरदार इजाफा होने पर अफगानिस्तानी व्यापारी यहां के बाजारों में प्याज बेचने को उत्साहित हुए हैं और अगर, प्याज का भाव यहां 30 रुपये प्रति किलो भी रहेगा तो अफगानिस्तान से प्याज आता रहेगा। इस समय अमृतसर और लुधियाना में अफगानी प्याज 30-35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। भारत में पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से प्याज की आवक के बारे में पूछे जाने पर, एक सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान से आने वाले माल पर कोई प्रतिबंध नहीं है। प्याज के दाम को काबू में रखने के मकसद से केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने प्याज की कालाबाजारी और जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार स्टॉक लिमिट लगाने पर भी विचार कर सकती है। स्रोत – पुढारी, 28 सितंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
545
0
अन्य लेख