AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अपना खाता राजस्थान: खेत जमाबंदी/ भूमि नक्शा अब ऑनलाइन !
कृषि वार्ताreadermaster
अपना खाता राजस्थान: खेत जमाबंदी/ भूमि नक्शा अब ऑनलाइन !
अपना खाता राजस्थान: खेत जमाबंदी/ भूमि नक्शा अब ऑनलाइन ! जानकर ख़ुशी होगी कि राजस्थान सरकार ने आप लोगों के लिए “अपना खाता” नाम से एक वेबसाइट शुरू कर दी हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोग घर बैठे – बैठे ही अपनी भूमि या खाता के बारे में ऑनलाइन विवरण प्राप्त कर सकते हो। अपना खाता पोर्टल में लोग “Apna Khata” नंबर डाल कर अपनी जमींन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसमें लोग अपनी खेत की जमाबंदी, खसरा नंबर या भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। क्योंकि इसमें जमींन का सारा विवरण दिया होता हैं। आप यह भी पता लगा सकते हैं कि किस व्यक्ति के नाम पर कौन सा खाता नंबर हैं। किस भूमि का मालिक कौन हैं या जमीन उस मालिक नाम पर हैं या नहीं। यदि कोई व्यक्ति किसी से जमीन या भूमि खरीदता है तो इस आधिकारिक वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/ के जरिए आप पता लगा सकते हो। उस जमींन पर लोन मिल सकता हैं या नहीं। क्योंकि जमींन के कागजात के आधार पर आप किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हो तथा फसल बीमा भी प्राप्त कर सकते हो। अपना खाता वेबसाइट शुरू होने से आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। और लोगों को पटवारी या तहसील के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगें। क्योंकि अब सभी ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही सारा काम कर लेंगे। पोर्टल के लाभ: • अपना खाता वेबसाइट से भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं। • अब लोगों को जमींन के बारे में जानकारी के लिए पटवार खाने के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। • अपना खाता योजना से कालाबाजारी में कमी आएगी। • राजस्थान ई-धरती के तहत लोग Apna Khata नंबर डालकर अपनी भूमि का सारा विवरण प्राप्त कर सकते हैं। • इस योजना के शुरू होने से लोगों के समय और पैसे की बचत होगी। स्रोत:- readermaster, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
1
अन्य लेख