AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अनुपूरक बजट : सरकार ने खोला पिटारा, किये ये वादे!
समाचारLive Hindustan
अनुपूरक बजट : सरकार ने खोला पिटारा, किये ये वादे!
👉🏻यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को योगी सरकार ने सदन में 4879 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में योगी सरकार ने किसानों, वृद्धों, दिव्यांगों, नेत्रहीनों को तोहफा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इसके लिए पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 👉🏻सदन के दूसरे दिन सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट और वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने अपने भाषण में कहा कि 2022-2023 में 5,44,836.56 करोड़ रुपये की प्राप्तियां होंगी, जिसमें 4,53,097.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां, 91,739 करोड़ रुपये की पूंजी लेखे की प्राप्तियां, जिसमें 89,174 करोड़ रुपये की लोक ऋणों से प्राप्तियां और 2,565 करोड़ रुपये की ऋणों और अग्रिमों की वसूली से होने वाली प्राप्तियां सम्मिलित हैं। क्या है अनुपूरक बजट में:- 👉🏻वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगों और नेत्रहीनों के भरण पोषण अनुदान में वृद्धि 👉🏻असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सम्मान राशि योजना 4000 करोड़ 👉🏻24 घंटे बिजली का वादा पूरा किया, इसके लिए पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़ 👉🏻तीन स्पोट्स कॉलेजों को अनुदान 👉🏻बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर गंगा की दूसरी तरफ फोर लेन सड़क श्रद्धालुओं के लिए स्रोत:- Live Hindustan, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
17
0
अन्य लेख