गुरु ज्ञानAgrostar India
अधिक उपज देने वाला बाजरा बीज!
🌱राजस्थान के रहने वाले किसान भाई को मिला एग्रोस्टार के हाई राइज बाजरा का स्टार रिजल्ट। 🌱हाई राइज बाजरा की खासियत :- एग्रोस्टार हाई राइज बाजरा खरीफ और जायद के मौसम के लिए उपयुक्त होता है. इस बाजरा के पौधे की ऊंचाई 5-6 फिट होती है. यह बाजरा डाउनी मिल्ड्यू रोग के प्रति सहनशील है. इस बाजरे का सिट्टा लंबा और बेलनाकार होता है. हाई राइज बाजरा के दाने का रंग सफेद होता है . 🌱पौध से पौध की दूरी :- पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 15 सेंटीमीटर रखना चाहिए . इस बाजरे की फसल 75-80 दिन मे पक कर तैयार हो जाती है । 🌱स्रोत:-Agrostar India किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
4
अन्य लेख