AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अटल जयंती पर 78 लाख किसानों को वितरित होगी राशि!
कृषि वार्ताAgrostar
अटल जयंती पर 78 लाख किसानों को वितरित होगी राशि!
👉🏻25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। वैसे तो ये दिन सभी के लिए खास है, लेकिन किसानों को इसका बेसब्री से इंतेजार है। कारण है कि इसी दिन केंद्र सरकारप्रधानमंत्री किसान निधि योजनाके तहत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में पैसा डालने वाली है। 👉🏻मध्य प्रदेश में 78 लाख किसानों को लाभ:- गौरतलब है कि 18 हजार करोड़ रुपए की राशि इस बार 9 करोड़ किसानों के खातों में डाली जाएगी, जिसमें मध्य प्रदेश से 78 लाख किसानों का नाम शामिल है। इस बारे में राज्य सरकार ने अपनी तरफ से सभी काम कर दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान निधि के लिए केंद्र को किसानों की सूची भेजी जा चुकी है। 👉🏻सीएम शिवराज ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां:- किसान निधि योजना पर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि तय समय में ही हम 78 लाख किसानों की सूची केंद्र को भेजने में सफल रहे, जबकि पूर्व की सरकारों की उपेक्षाओं के कारण राज्य के किसानों को इस योजना का लाभ लेने में बाधा आई और कई वंचित रह गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार हजारों नए योग्य किसानों के नाम इस सूची में जोड़े गए हैं। 👉🏻वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ेंगे पीएम मोदी:- बता दें कि किसान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को 6 हजार रुपए की राशि प्रति वर्ष देती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार दो-दो हजार रुपए की दो अतिरिक्त किश्त जोड़कर देती है। इस तरह किसानों को 10 हजार रुपए वार्षिक सहायता दी जाती है। इस बार अटल जयंती पर पीएम मोदी कोरोना वायरस को देखते हुए वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किसानों को संबोधित करेंगें। 👉🏻अब तक मिली एक तिहाई राशि:- पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन विकासखंड और पंचायत स्तर पर प्रसारित करने की योजना राज्य सरकार बना चुकी है। फिलहाल राज्य में किसानों को इस योजना के अंतर्गत एक एक तिहाई राशि मिल चुकी है। 👉🏻विकासखंड स्तर पर इस तरह मनाई जाएगी अटल जयंती:- 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे से ही इस कार्यक्रम का आगाज़ हो जाएगा, जिसमें विकासखंड स्तर पर विधायक, सांसद हिस्सा लेंगे। दोपहर 12 बजे केंद्रीय कृषि मंत्री के बाद पीएम मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे। स्रोत- Agrostar, प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
71
0
अन्य लेख