AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अच्छी फसल पाने के लिए जरुरी है वास्तुनुकूल खेत !
स्मार्ट खेतीपंजाब केसरी
अच्छी फसल पाने के लिए जरुरी है वास्तुनुकूल खेत !
👉हमारी खेती विभिन्न कारको पर निर्भर करती हैं, यदि खेती उन्नतशील बनाना चाहते हैं तो हमें खेती वास्तु-अनुकूल बनाना होगा, जिससे हमारी फसल की उपज भी बढ़ेगी और निश्चित तौर पर खेती भी समृद्धशाली होगी ! 👉 खेती की जमीन ऐसी जगह खरीदें, जिसके उत्तर - पूर्व में गहरे गड्ढे, तालाब, नदी आदि दक्षिण व पश्चिम में ऊंचे - ऊंचे टीले व पहाड़ियां हों । ऐसी जमीन पर हमेशा अच्छी फसल पैदा होती है । 👉 अच्छी फसल पाने के लिए खेती की जमीन वर्गाकार, आयताकार हो पर अनियमित आकार की न हो। खेतों का दक्षिण पश्चिम कोना 900 का होना चाहिए । 👉 खेती के लिए कुंआ या बोर उत्तर, पूर्व दिशा या ईशान कोण में होना चाहिए । इसके विपरीत अन्य किसी भी दिशा में इनका होना अशुभ होता है । 👉 खेत के मध्य में भूमिगत पानी का स्रोत जबरदस्त बर्बादी का कारण बनता है । 👉 सिंचाई के लिए ईशान कोण स्थित भूमिगत जल स्रोत से पाइप डाल पहले दक्षिण दिशा तक पहुंचाना चाहिए, फिर दक्षिण ओर या पश्चिम पूर्व की ओर नालियां बनाकर सिंचाई करनी चाहिए। 👉 दोनों मौसम की अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए जमीन का उत्तर , ईशान व पूर्व का भाग दक्षिण नैऋत्य व पश्चिम भाग की तुलना में नीचा होना चाहिए । 👉 खेत में आने जाने का रास्ता पूर्व या उत्तर की ओर हो, तो ज्यादा लाभदायक होता है पर ध्यान रहे, कभी भी नैऋत्य कोण से खेत के अंदर नहीं जाना चाहिए । 👉 अपने खेत में से किसी अन्य के खेत में जाने का रास्ता नहीं होना चाहिए । 👉 खेत पर स्वयं के रहने के लिए घर बनाना हो तो नैऋत्य कोण में बनाना चाहिए । यहीं पर गोदाम बनाकर तैयार फसल का भण्डारण भी किया जा सकता । 👉 कृषि कार्य में सहायता करने वाले जानवर जैसे गाय , बैल , ऊंट इत्यादि को बांधने का स्थान पश्चिम दिशा या वायव्य में होना चाहिए । 👉 खेती में उपयोग में आने वाले औजार नैऋत्य कोण या दक्षिण दिशा में रखने चाहिए । इन्हें उत्तर - पूर्व या ईशान कोण में कभी नहीं रखना चाहिए । 👉 खेती में काम आने वाले वाहन ट्रैक्टर , बैलगाड़ी आदि पश्चिम वायव्य में रखने चाहिए । ईशान या नैऋत्य कोण में कभी नहीं रखें । 👉 इलेक्ट्रिक पोल, ट्रांसफार्मर, बिजली का मीटर व अन्य विद्युत उपकरण आग्नेय कोण में स्थापित करने चाहिए । 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- पंजाब केसरी, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
8
7
अन्य लेख