AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अगर नहीं मिली एलपीजी सब्सिडी तो करे ये काम आएंगे खाते में पैसा!
समाचारKrishi jagran
अगर नहीं मिली एलपीजी सब्सिडी तो करे ये काम आएंगे खाते में पैसा!
👉🏻एलपीजी सिलेंडर की आवश्यकता लगभग हर घर में होती है, लेकिन एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार इजाफा किया जा रहा है. ऐसे में आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ता है, इसलिए केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. अगर आपके खाते में सब्सिडी का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, आपको इसकी पड़ता करना चाहिए कि आपके खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं. वैसे भी एलपीजी सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है, तो ऐसे में सब्सिडी की वजह से सिलेंडर की महंगाई से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. तो आइए सब्सिडी की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं। 👉🏻एलपीजी सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी - अगर आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है, तो इसकी वजह यह हो सकती है कि आप योजना का लाभ उठाने के दायरे में ना आते हों. अगर आपको नहीं पता है कि एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी खाते में जा रही है या नहीं, तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह इस जानकारी के प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की या किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पता कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बहुत आसान है. 👉🏻एलपीजी सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया - ◼️आपको सबसे पहले mylpg.in वेबसाइट पर जाना है। ◼️इसके बाद दाईं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। ◼️जो आपका सर्विस प्रोवाइडर हो, उस गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें। ◼️अब एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी। ◼️दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। ◼️अगर आपकी आईडी बनी है, तो आपको साइन-इन करना होगा। ◼️अगर आईडी नहीं है, तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना है। ◼️इसके बाद एक विंडो खुलेगी, उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री के विकल्प को सेलेक्ट करें। ◼️इस तरह आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं। अगर सब्सिडी नहीं आ रही है, तो आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। 👉🏻क्यों रुक जाती है एलपीजी सब्सिडी - जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका आधार लिंक नहीं है, तो खाते में सब्सिडी नहीं आएगी. दूसरी बात यह है कि जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपए या फिर इससे ज्यादा होती है, तो उन्हें सरकार सब्सिडी के दायरे से बाहर रखती है. अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपये से कम है, लेकिन आपकी पत्नी या पति भी कमाते हैं और दोनों की कमाई मिलाकर 10 लाख या इससे ज्यादा है, तो भी आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। स्रोत:- krishi jagran, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख