AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
अगर आपने भी गेंहूं तथा सरसों की मिश्रित खेती की है तो जान ले ये जरुरी बातें !
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
अगर आपने भी गेंहूं तथा सरसों की मिश्रित खेती की है तो जान ले ये जरुरी बातें !
👉🏻किसान भाइयों गेंहूं और सरसों हमारी बहुत ही महत्वपूर्ण फसलें हैं जो की हमारी घरेलु खाद्यान्न कली आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ बेचने पर अच्छा लाभ भी देती हैं। विभिन्न स्थानों पर गेंहू तथा सरसों को मिश्रित रूप में या एक ही खेत में लाइन में बोया जाता है। यदि आपने भी इस तरह से खेती की है तो आपको निम्न बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे फसलों को कोई नुकसान न हो। 1. बुवाई करते समय बीज से बीज की दूरी का ध्यान रखें। 2.सिंचाई के समय का ध्यान रखें ताकि दोनों में से किसी भी फसल को नुकसान न पंहुचे। 3.कीट व रोगों का विशेषकर ध्यान रखें क्यूंकि एक फसल में लगने वाला कीट दूसरी फसल को भी हानि पंहुचा सकता है। 4.जहाँ तक संभव हो खरपतवारनाशियों का प्रयोग न करें तथा निराई-गुड़ाई के माध्यम से खरपतवारों को नष्ट करें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
17
4
अन्य लेख