AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कपास की फसल में फूल झड़ने की समस्या का उपाय!
गुरु ज्ञानAgrostar
कपास की फसल में फूल झड़ने की समस्या का उपाय!
👉🏻कपास की फसल में कुछ क्षेत्रों में फूल और कही-कही टिंडे आना चालू हो गए है ऐसी स्तिथि में हमे क्या-क्या सावधानी रखनी है इनका विशेष ध्यान रखें- ◾खेत से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करें। ◾यूरिया की जगह अमोनियम सल्फेट का प्रयोग करें। ◾यह मिट्टी से नमी को अवशोषित करने में मदद करेगा, और मिट्टी से अधिक पोषक तत्वों को लेने में मदद करेगा। ◾इस बात का विशेष ध्यान रखे कि फूल व गूलर बनते समय पानी की कमी कदापि न हो अन्यथा कलियां फूलों व गूलरों का अत्यधिक झरण होगा। तथा पैदावार कम हो जाएगी। ◾फूल आने पर नेफ्थलीन एसीटिक एसिड 70 सी.सी. साथ ही कैल्शियम और बोरोन का छिड़काव करें। ◾इस छिड़काव से फूल व टिंडे सड़ते और गिरते नहीं व पैदावार ज्यादा मिलती है। ◾इस अवस्था में कपास की फसल पर हरा तेला, रोेयेंदार सूंडी, चित्तीदार सूंडी, कुबड़ा कीट तथा अन्य पत्ती खाने वाले कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है। ◾हरा तेला, गुलाबी सुंडी और सफ़ेद मक्खी जुलाई-अगस्त में सर्वाधिक हानि पहुंचाती है। इसलिए इनका समय पर नियंत्रण करना जरूरी है ◾आप इनके नियंत्रण हेतु मेंटो, लान्सर गोल्ड, उलाला, एडोनिक्स इन दवाइयों का समय समय पर इस्तेमाल कीजिये। स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
0