AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या जमीन देख कर मिलेगी उर्वरक ?
कृषि वार्ताAgrostar
क्या जमीन देख कर मिलेगी उर्वरक ?
👉उर्वरक को लेकर केंद्र का नया प्रयोग, अब जमीन के हिसाब से खाद का होगा आवंटन जाने पूरी बात:- देश के 7 जिलों में केंद्र इस नए प्रोयग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करेगा. किसानों के लैंड रिकॉर्ड के आधार पर उनको सब्सिडाइज्ड दर पर खाद दी जाएगी. 👉उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब सरकार किसानों को जमीन के हिसाब से फर्टिलाइजर आवंटन करेगी. 👉केंद्र सरकार ने उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर एक नया प्रयोग किया है. इस प्रयोग के तहत केंद्र उर्वरक सब्सिडी को सीधे किसानों तक पहुंचाना चाहती है. खास बात यह है कि देश के 7 जिले में केंद्र इस नए प्रोयग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करेगा. किसानों के लैंड रिकॉर्ड के आधार पर उनको सब्सिडाइज्ड दर पर खाद दी जाएगी. कहा जा रहा है कि उर्वरक सब्सिडी बोझ को घटाने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है. 👉किन राज्यों मे यह योजना चालू की जाएगी जानते है :- असम,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,महारास्ट,और कर्नाटका ये राज्यों मे ये योजना चलाया जाएगा । 👉स्रोत :- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
5
अन्य लेख