AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
फोटो पोस्ट करने पर मिलेंगे 2 हजार रूपए, इस तरह लें प्रतियोगिता में हिस्सा!
कृषि वार्ताKrishi Jagran
फोटो पोस्ट करने पर मिलेंगे 2 हजार रूपए, इस तरह लें प्रतियोगिता में हिस्सा!
👉🏻आपने सेल्फी कॉन्टेस्ट के बारे में तो कई बार सुना होगा, लेकिन आज हम आपको कैटल कॉन्टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. गाय-भैंस रखने वाला कोई भी किसान इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा पैसा कमा सकता है। इसके लिए आपको बस अपने पशु की एक फोटो क्लिक करके इंटरनेट पर भेजना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसे पहुंचाना है। 👉🏻कितना मिल रहा है पैसा:- गौरतलब है कि animall.in नाम की एक वेबसाइट किसानों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है। जिस पशु को सबसे अधिक लाइक्स मिलेंगे, उसके मालिक को 2100 रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगें। 👉🏻प्रतियोगिता के नियम:- इस प्रतियोगिता के कुछ नियम रखे गए हैं। जैसे आप सिर्फ अपने ही पशु की फोटो वहां पोस्ट कर सकते हैं। किसी भी अन्य जगह से उठाई गई फोटो या इंटरनेट से कॉपी की गई फोटो मान्य नहीं होगी और उसे वहां से तुरंत हटा दिया जाएगा। 👉🏻इसी तरह फोटो अपने मूल स्वरूप में होनी चाहिए। फोटो को अधिक सुंदर बनाने या दिखाने के लिए किसी तरह की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए। कलात्मकता फोटो को अधिक तरजीह दिया जाएगा। 👉🏻किस तरह करें अप्लाई:- इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बस आपको animall.in वेबसाइट पर जाकर कॉन्टेस्ट के ऑप्शन पर जाना है. यहां आपको पशु कॉन्टेस्ट का बॉक्स दिखाई देगा, जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पशु की फोटो डालनी है। स्रोत- Krishi Jagran, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
41
5
अन्य लेख