AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
छोटे किसानों को होगा बड़ा फायदा!
कृषि यांत्रिकरणAgrostar
छोटे किसानों को होगा बड़ा फायदा!
👉भारत के सबसे छोटे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में दिखा जिनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर का जलवा, छोटे किसानों को होगा बड़ा फायदा, एग्री सेक्टर के लिए बनाए गए एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की धूम देखने को मिली है। 👉 छोटे किसानों के लिए फायदेमंद:- शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के हालिया एपिसोड में, तीन उद्यमियों ने उन किसानों के लिए एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर प्रस्तुत किया, जिनके पास ज़मीन का एक छोटा टुकड़ा है और उपज के लिए बड़े ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते। इस ट्रैक्टर ब्रांड का नाम जिनी रखा गया है। जिनी ने छोटे भूमि मालिकों के खेती के लिए कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर पेश किया है ताकि छोटी जमीन पर भी उत्पादन बढ़ाया जा सके। 👉भारत का सबसे छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर:- जिनी के फाउंडर्स ने बताया कि भारत के किसानों को ट्रैक्टर जैसी खेती के लिए प्राथमिक वस्तु बड़े ऊंचे दामों पर आज भी भाड़े पर खरीदनी पड़ती है। इसी वजह से हमने देश के किसानों के लिए कुछ करने का सोचा, जिस वजह से हमने सबसे छोटे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को किसानों की मदद के लिए डिज़ाइन किया है. इससे हमारे किसान को काफी मदद मिलेगी। वहीं इस ट्रैक्टर का दाम भी काफी किफायती है जिससे हमारे किसान को सहायता मिलेगी | 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"
16
2