AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर: अब 151 किमी० की माइलेज के साथ!
ऑटोमोबाइलHurdangnews
हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर: अब 151 किमी० की माइलेज के साथ!
👉🏻हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर के प्रशंसक अपनी पुरानी बाइक को इलेक्ट्रिक करवा सकते हैं। या वे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सकते हैं । इसके लिए उन्हें अपनी बाइक के लिए डोनर को भुगतान करना होगा। 👉🏻यह बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी। यह बेहतरीन मोटर और दमदार बैटरी से लैस होगा। इलेक्ट्रिक बाइक के बाजार में आए दिन कोई न कोई बाइक आ रही है। लेकिन जिस दिन स्प्लेंडर ने एंट्री मारी, तो इनको बाजार समेटना पड़ सकता है। हीरो स्प्लेंडर की लोकप्रियता ही इस बात का सबूत है। 👉🏻अभी सिर्फ उसका इलेक्ट्रिक किट ही मार्केट में आया है। अब आप GoGoA1 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। उनका जो भी केंद्र आपके पास होगा, वहां से जाकर फिट करवा सकते हैं। सभी सुविधा GoGoA1 ने देश भर के प्रमुख शहरों में शुरू कर दी है। हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर:- 👉🏻हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक को इलेक्ट्रिक वर्जन में मुंबई स्थित GoGoA1 ने तैयार किया है। हीरो स्प्लेंडर के लिए इस स्टार्टअप ने इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाकर उसके ट्रायल भी ले लिए हैं। बाइक में किट लगाने के बाद थोड़ा महंगा तो हो सकता है लेकिन इसके मुकाबले कोई बाइक नहीं बनी। क्योंकी सिंगल चार्ज में नई बाइक इतनी रेंज नहीं दे रही जितनी हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर दे रही है। 👉🏻पुरानी हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक की कीमत को आप 5 हजार से 10 तक आंक सकते हैं। और इसमें 35 हजार की कीमत का इलेक्ट्रिक किट, बैटरी और जीएसटी चार्ज सब लगा डोज तो भी यह 1 लाख क्रॉस नहीं करेगी। लेकिन इसका मुकाबला यदि किसी नई इलेक्ट्रिक बाइक से कराओगे तो यह नंबर 1 पर होगी। 👉🏻स्पीड में सबसे हाई स्पीड 70 से 85 किलोमीटर दो लोगों को बिठाकर। जबकि नई स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक 85 से ऊपर नहीं चलती। नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत होगी डेढ़ लाख रूपए से ऊपर। 👉🏻अपनी पुरानी हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक किट लगवाने के बाद बिल के साथ आरटीओ में अप्लाई करना होगा। जहां नंबर प्लेट भी ग्रीन हो जाएगी और तुरंत अप्रूवल मिल जाएगी। हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक को चार्ज करने में 4 घंटे के करीब का समय लगेगा। और इलेक्ट्रिक हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बाइक एक बार चार्ज होने पर लगातार 151 किमी तक चलेगी। 👉🏻इलेक्ट्रिक किट की खबरों को देखने के बाद लोगों में अपनी बाइक हीरो इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की होड़ सी मच गई है। इस एक महीने के दौरान ही इलेक्ट्रिक किट की मांग में 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। GoGoA1 द्वारा सभी तरह से छोटे पेट्रोल से चलने वाले वहां के इलेक्ट्रिक किट तैयार करने पर काम चल रहा है। स्रोत:- Hurdang News, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
3