AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम कृषि यंत्रों मिल रही 75 प्रतिशत सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीAgrostar
ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम कृषि यंत्रों मिल रही 75 प्रतिशत सब्सिडी!
👉देश के किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. जिससे किसानों को फायदा मिले. इसी कड़ी में सरकार ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक पर सब्सिडी लेकर आई है. इसकी वजह यह की गिरता हुआ भू-जल एक बड़ी समस्या सरकार के सामने खड़ी कर रहा. जिसके सुधार के लिए सरकार योजनाबद्ध है. आइये जान लेतें है कैसे मिलेगा फायदा। 👉केंद्र सरकार इस योजना में कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. देश के विभिन्न राज्यों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की क़ीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है। 👉तेजी से गिरते जल स्तर की रोकथाम के लिए सरकार किसानों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक से खेती-बाड़ी के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है. इस तकनीक से कम पानी में भी फसल से बेहतर उत्पादन लिया जा सकता है. पानी बचाव में यह तकनीक किसान पहले से इस्तेमाल कर रहें है. जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है। कौनसे किसान पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ ले सकतें है? - प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का फायदा देश के सभी किसान को दिया जाएगा। - इसमें उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिनके पास खुद की जमीन व जल स्त्रोत है। - उन किसानों को लाभ मिलेगा जिन्हें खेत के लिए जमीन को कम से कम 7 साल के लिए लीज पर लिया हुआ हो। योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज - - आधार कार्ड - पहचान-पत्र - जमीन के कागजात - बैंक खाता - किसान की फोटो - और मोबाइल नंबर इस तरीके से करें इस योजना के लिए आवेदन - - योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। - इसके बाद आप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पोर्टल https://pmksy.gov.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। - ऑनलाइन आवेदन में अगर परेशानी है तो आप अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। स्त्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
3
अन्य लेख