AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
बच्चियों को 1,43,000रु💸 दे रही है सरकार!
योजना और सब्सिडीAgrostar
बच्चियों को 1,43,000रु💸 दे रही है सरकार!
यह खास योजना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जाती है, जिसका नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना है। आपको बता दें कि इस योजना का लाभी सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासियों को दिया जाता है. इसके तहत बेटियों के खाते में 5 किस्तों में लगभग 1.43 लाख रुपये की राशि भेजी जाती है. अगर आपकी भी बेटी है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन कर दें। जरूरी दस्तावेज- योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेज होने चाहिए। कैसे करें अप्लाई? ◆ इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसका फॉर्म ladlilaxmi.mp.gov.in से डाउनलोड करें. ◆ इसके बाद आप इस फॉर्म को भरकर आंगनवाडी कार्यकर्ता को जमा करें. ◆ ध्यान रखें मांगे गए दस्तावेज पूरे नहीं होने पर आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है. क्या है इस योजना की खासियत? ◆ अब आपको बताते हैं इस योजना की खासियत। ◆ इस योजना के तहत आवेदन करने पर सरकार बेटियों के जन्म के बाद 5 साल तक सलाना 6 हजार रुपये जमा करती है। ◆ यानी इस खाते में पांच साल में 30 हजार रुपये जमा होते हैं. ◆ अब जब बिटिया बड़ी होती है तब 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए उसके खाते में 6000 रुपये भेजे जाते हैं। ◆ इसके बाद, 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए 4 हजार रुपये खाते में भेजे जाते हैं। ◆ इसके बाद 11वीं क्लास में एडमिशन कराने के लिए फिर 6,000 रुपये खाते में आते हैं। ◆ इसके बाद, 12वीं में एडमिशन के लिए अंतिम किस्त के रूप में 6,000 रुपये की की राशि दी जाती है। ◆ इसके बाद, जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो इस योजना के तहत बेटियों को 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
32
11
अन्य लेख