AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
मौसम की जानकारीमौसम तक Devendra Tripathi
मध्यप्रदेश का साप्ताहिक मौसम अनुमान!
👉🏻किसान मित्रों मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से 5 फरवरी तक के मौसम की बात करें तो यहाँ लगभग सभी क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे साथ ही ठंडी हवाएं चलने का भी अनुमान है। इसके बाद कुछ क्षेत्रों में बादल दिखाई देंगे पर बारिश के असर बिल्कुल कम दिखाई दे रहे हैं। और ऐसे में अगर बारिश होती है तो - टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, शाजापुर, शिवपुरी, पन्ना, श्योपुर इन इलाकों में हो सकती है। 👉ऐसे में किसानों को अपनी फसल को सर्दी से बचाव के लिए विषेस ध्यान दे और सब्जियों की फसलों में हवा के साथ ठंड बढ़ने से माहू और फफूंदी जनित रोग का प्रकोप बढ़ सकता है इसलिए शटर 7 ग्राम + टेबुल (टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG) को 40 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए | 👉प्याज, लहसुन में थ्रिप्स और पत्ती धब्बा रोगको रोकने के लिए मंटो 7 ग्राम + एजेक्स 20 एमएल प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए | 👉सरसों की फसल में सफेद रस्ट और पत्ती धब्बा रोग को रोकने के लिए और अच्छी बढवार के लिए मेटलग्रो 35 ग्राम + स्टेलर 30 एमएल प्रति पंप छिड़काव करना चाहिए। 👉चना, सरसों, गेहू, टमाटर, मिर्च की फसल में अच्छी बढवार के लिए सल्फर मैक्स 6 किलोग्राम और सेल्जिक 3 किलोग्राम तथा संचार 10 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग करना चाहिए। स्त्रोत:- मौसम तक Devendra Tripathi 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
10
0
अन्य लेख