AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सरसों को माहू कीट से बचाये!
गुरु ज्ञानAgrostar
सरसों को माहू कीट से बचाये!
👉चेपा:- ये कीट पौधे का रस चूसते हैं। जिस कारण पौधा कमज़ोर और छोटा रह जाता है और फलियां सूखकर छोटी रह जाती हैं। या पौधे टेढ़े होकर कमजोर हो जाते है। 👉माहूँ :- यह कीट सरसो की फसल में फूल की अवस्था से लेकर दाने बनने की अवस्था तक हानि पहुंचते है. यह पंख दार होते है एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन आसानी से कर लेते है। 👉रोकथाम :- इसकी रोकथाम के लिए समय से बिजाई करनी चाहिए। नाइट्रोजन वाली खादों का प्रयोग कम करें। जब खेत में चेपे या माहूँ से नुकसान दिखे तो कीटनाशक जैसे एग्रोस्टार का क्रूजर जिसमे (थाइमैथोक्सम 25%)नामक उत्पाद होता है जो 40 ग्राम 150 से 200 लीटर पानी में डालकर प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे करें। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"
10
0
अन्य लेख