AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
समय रहते कर लें यह काम!
गुरु ज्ञानAgrostar
समय रहते कर लें यह काम!
👉सरसों की बुवाई को लेकर सलाह:- मौसम की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए किसान सरसों की बुवाई कर सकते हैं,उन्नत किस्मों का बीज दर– 5-2.0 कि.ग्रा. प्रति एकड. बुवाई से पहले खेत में नमी के स्तर को अवश्य ज्ञात कर ले, ताकि अंकुरण प्रभावित न हो. बुवाई से पहले बीजों को थायरम या केप्टान 2.5 ग्रा. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचार करें. बुवाई कतारों में करना अधिक लाभकारी रहता है. कम फैलने वाली किस्मों की बुवाई 30 सें. मी. और अधिक फैलने वाली किस्मों की बुवाई 45-50 सें.मी. दूरी पर बनी पंक्तियों में करें. विरलीकरण द्वारा पौधे से पौधे की दूरी 12-15 सें.मी. कर ले. मिट्टी जांच के बाद यदि गंधक की कमी हो तो 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर की दर से अंतिम जुताई पर डालें. 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
1
अन्य लेख