AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
लहसुन की फसल में जलेबी रोग का संक्रमण!
एग्री डॉक्टर सलाहAgrostar India
लहसुन की फसल में जलेबी रोग का संक्रमण!
👉🏻किसान भाइयों लहसुन की फसल में तरह-तरह के कीटों का प्रकोप दिखाई देता है थ्रिप्स उनमे से प्रमुख है। थ्रिप्स के प्रकोप से लहसुन की फसल में एक भयानक रोग का संक्रमण होता है जिसे सामान्यतयः जलेबी रोग कहते हैं इस रोग का संक्रमण होने पर पौधे की पत्तियां टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती हैं तथा पौधे का वृद्धि-विकास रुक जाता है। इस रोग का कारक थ्रिप्स नामक कीट होता है जो पत्तियों का रस चूस लेता है जिसके कारण पत्तियां टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती हैं। 👉🏻इस कीट के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड17.8% @ 5 मिली./15 लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिन के अन्तराल पर छिडकाव करना चहिए। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻 किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!"
7
1
अन्य लेख