AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राशन डीलरों पर होगी अब सख्त कार्रवाई!
समाचारKrishi Jagran
राशन डीलरों पर होगी अब सख्त कार्रवाई!
👉🏻सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को चावल, गेहूं, दाल वा चीनी मुफ्त में दिया जाता है। 👉🏻मगर सरकार की इस योजना में कई लाभार्थीयों को गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसका मुख्य कारण राशन कार्ड डीलर लाभार्थी को राशन देते वक्त धोखाधड़ी करते हैं. जिससे डीलरों को अधिक लाभ पहुंचता है. कई स्थानों पर तो यह भी देखा गया है कि डीलर राशन लाभार्थीयों के साथ राशन देते समय आनाकानी करते हैं, ताकि वह राशन में कटौती कर सके। डीलरों पर होगी सख्त कार्रवाई:- 👉🏻लोगों की इन सब परेशानियों को देखते हुए सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ पर कई नंबरों को जारी किया है, जिसकी मदद से आप राशन डीलरों की शिकायत आसानी से कर सकते हैं. ताकि आपका राशन आपको सही समय पर और साथ ही आपको राशन पुरा प्राप्त हो सकें. इन नंबरों पर शिकायत करने के बाद राशन डीलरों के द्वारा कालाबजारी और धोखाधड़ी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये ही नहीं सरकार के द्वारा जारिए किए गए नंबरों से डीलरों की शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. जिससे उस व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। सराकर के द्वारा जारी किए गई नंबर:- 👉🏻आपको बता दें कि भारत सरकार ने अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग नंबरों को जारी किया है. जो कुछ इस प्रकार से है। शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर:- 👉🏻मध्यप्रदेश - 1800-425-181 स्त्रोत- Agrostar India, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
3
अन्य लेख