AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान सरकार ने किया ऐलान!
समाचारAgrostar
राजस्थान सरकार ने किया ऐलान!
👉राजस्थान के किसानों को मुख्यमंत्री ने बड़ी राहत प्रदान की है. धरतीपुत्रों को राहत देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत अक्टूबर और नवंबर माह में 11 जिलों के 4 लाख किसान लाभांवित हुए हैं. अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 3.97 लाख किसानों के बिजली बिल शून्य आए हैं. राज्य सरकार ने अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के किसानों को इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 318.87 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है. 👉राजस्थान सरकार दे रही अनुदान:- डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि सीएम ने पिछले साल किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को कृषि बिजली बिल में एक हजार रुपए प्रतिमाह व अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान राज्य सरकार दे रही है. अजमेर डिस्कॉम के किसानों को इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 318.87 करोड़ रुपयों का अनुदान राज्य सरकार ने दिया है. योजना के तहत 4.86 लाख किसान अक्टूबर व नवंबर माह में लाभांवित हुए हैं. डिस्कॉम क्षेत्र के 3.97 लाख किसानों के बिजली के बिल शून्य किये गए है। 👉निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लॉक ओवर सप्लाई के मीटर्ड एवं फ्लैट रेट श्रेणी कृषि उपभोक्ताओं को वर्तमान में दिए जा रहे टैरिफ अनुदान के अतिरिक्त एक हजार रुपए प्रतिमाह का अनुदान अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष विद्युत विपत्र में समायोजन के माध्यम से दिया जा रहा है. 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
35
1
अन्य लेख