AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
राजस्थान मे बारिश का यलो अलर्ट
मौसम की जानकारीAgrostar
राजस्थान मे बारिश का यलो अलर्ट
🌱राजस्थान के कुछ जिलों मे जैसे :- बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तेज हवा के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। 🌱प्रदेश में कई जगह तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 🌱मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मौसम में हो रहे बदलाव का ज्यादा असर 22 मई सोमवार ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग जयपुर IMD ने सोमवार शाम को चेतावनी जारी की है, राज्य मे होने वाले मौसम में बदलाव का असर सोमवार से देखने लगेगा। साथ ही इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने वाला है। इसके साथ ही बुधवार से तापमान 5 से 7 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही बारिश देखी जाएगी। 🌱स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
72
10
अन्य लेख